विज्ञान रस

सन्दर्भ : ये मेरी पहली कविता है । किसी भी भाषा के कवियों ने कभी भी वैज्ञानिकों या विज्ञान पर नहीं लिखा । या कहीं होगा भी तो मेरे संज्ञान में नहीं है, कोई प्रसिद्ध कविता तो शायद नहीं ही है ।  एक कविता है रामधारी सिंह दिनकरजी जी "विज्ञान और मानव मन" जिसमे विज्ञान पे मानसिक शांति छीनने का ही आरोप लगा है । विज्ञान हमेशा कवियों और कलाकारों का हमेशा दुश्मन ही रहा है । ये कविता मैंने वैज्ञानिकों के लिए लिखी है । कुछ मित्रों ने इसे कला विरोधी या कवि-विरोधी भी कहा है  लेकिन मुझे ये सिर्फ  एक व्यंग लगता है ।



 हे निर्मोही , हे नीरस जीव
तु कौन है,
क्या है तेरी इच्छा,
कौन सा आनंद ढूंढ रहा है तु इस संसार में,
वीर रस ,श्रीन्गार रस , करुण रस से भरपूर इस सागर में
क्यूँ छलांग लगा रहा है तु काल्पनिक विज्ञान रस ढूंढने में ।

क्या मिलता है तुझे न्यूरॉन्स की फायरिंग जानके,
क्यों पड़ा है तू अड़नेलरिन और डोपामाइन की व्याख्या में,
क्यूँ नहीं खुद को समझा लेता तू
असली मजा तो है प्रेम के रसभरे विवरणों में,
क्या मिलता है तुझे भौरों और फूलों की प्रेम कहानियों का मिथक तोड़ने में,
क्यूँ लेके चला आता है तू पॉलिनेशन की थ्योरी
जब सारी दुनिया लगी है लैला मजनू और रोमियो जूलिएट की अधूरी कहानियों का शोक मनाने में ।

क्या मिलता है तुझे नया नया लेंस और ऑप्टिक्स के नियम ढूंढने में,
जब असली क्रांति तो छिपी है किसी फोटोग्राफर के कैमरे में,
क्यूँ लगा पड़ा है तू पिक्सेल गणित का नया पहलू ढूंढने में,
जब योग्यता तो काम आनी है सिर्फ फोटोग्राफर की ही
चाहे किसी नयी वधू को सुन्दर दिखाने में या फिर
अफ्रीका की गरीबी मिटाने में ।

क्या मिलता है तुझे संचार के नए माध्यम ढूंढने में,
जब सब लगे हैं एक दुसरे को बरगलाने में,
क्यूँ देता रहता है तु नए नए सुझाव,
जब असली मुद्दे तो सुलझने  हैं न्यूज़ हावर्स के आशियाने में,
क्यूँ करना चाहता है तु दुनिया को करीब
जब असली मजा तो है दुनिया को लड़ाने में ।

हे वैज्ञानिक
मत ढूंढ तू नए आयाम ।
भूल जा उस विज्ञान रस की प्यास,
चाहे तु कितनी भी रगड़ ले अपनी नाक,
या फिर समझ ले दूसरों के धड़कनों का ग्राफ,
या फिर जोड़ ले दुनिया को तरंगों के साथ,
तेरी गिनती तो सदैव होगी सिर्फ मानसिक अवसादों को ही बढ़ाने में !

हे निर्मोही , हे नीरस जीव
वीर रस ,श्रीन्गार रस , करुण रस से भरपूर इस सागर में,
क्यूँ छलांग लगा रहा है तु काल्पनिक विज्ञान रस ढूंढने में ।